गोंडा, जून 18 -- गोंडा, हिटी। जिले में बारिश होने के बाद भी बिजली कटौती थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को अधिवक्ताओं में कटौती को लेकर जबरदस्त आक्रोश व्यक्त किया। इसके विरोध में सामूहिक अवकाश पर रहते हुए बदहाल व्यवस्था ठीक नहीं होने पर वकीलों ने आंदोलन की चेतावनी दी। उधर, बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया तथा सरकार से कटौती को तत्काल बंद कराने की मांग की। बुधवार को बार एसोसिएशन सभागार में आपातकालीन बैठक की जिसकी अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम बुझारथ द्विवेदी व संचालन महामंत्री संजय सिंह ने किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि गर्मी अपने चरम पर है और लेकिन बिजली विभाग द्वारा सरकार की मंशा के विपरीत की जा रही आपूर्ति से जनमानस व्यथित हैं। यदि विभाग का रवैया ऐसे ही रहा तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया ज...