मैनपुरी, मई 17 -- मैनपुरी। तेज धूप व उमस भरी गर्मी में क्षेत्र की बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई है। अंधाधुंध कटौती के चलते फसलें सूख रही हैं। रात की नींद पूरी नहीं हो पा रही है तो वहीं दिन का चैन गायब है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने बिजली फीडर पर प्रदर्शन किया और अघोषित कटौती न करने तथा रोस्टर के अनुसार बिजली देने की मांग की। विद्युत विभाग के सुल्तानगंज इलाके के बरधनियां, अकबेलपुर, बलारपुर, बारखेड़ा, जगतपुर, नगला सिवार, देवगंज, नगला इतवारी, भवीचंद्रपुर, औऱंध गांवों में अघोषित कटौती से उपभोक्ता बेहाल हो गए हैं। इन गांवों के ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को सुल्तानगंज फीडर पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि रात में बिजली कटौती से लोगों की नींद पूरी नहीं हो पा रही। सुबह 5 बजे से 11 बजे तक और शाम 4:30 बजे से 6 बजे तक बिजली कटौती की जाती ह...