पटना, जून 25 -- देश अघोषित आपातकाल के दौर से गुजर रहा है। यह अमृतकाल नहीं बल्कि देश के लिए राहुकाल है। कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य बीके हरिप्रसाद ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के एक दौरे पर लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च होते हैं। मेक इन इंडिया के नाम पर इंजन फैक्ट्री जिसे यूपीए ने शुरू किया अपना नाम दे दिया और चीनी मिल को चालू करने का वादा करने वाले पीएम अब तक बिहार के चीनी मिल की चीनी से चाय नहीं पी पाए। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए ही अमेरिकी दबाव में देश को अराजकता की ओर झोंकने वाले अमेरिकी पोषित नेताओं, अराजक तत्वों को जेल में डाला था। संवाददाता सम्मेलन में विधानमंडल दल नेता डॉ. शकील अहमद ख...