आरा, सितम्बर 11 -- बड़हरा,संवाद सूत्र। प्रखंड के गुंडी गांव स्थित मां मैत्रायिणी योगिनी स्मारक स्थल के सौजन्य से अघोरेश्वर जन्मोत्सव समारोह के पहले दिन गुरुवार को अघोर श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया। सुबह से ही मां मैत्रायिणी योगिनी स्मारक स्थल पर जारी पूजा-पाठ, आरती-पूजन, प्रसाद ग्रहण जैसी धार्मिक औपचारिकताओं में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। इसके बाद मां मैत्रायिणी योगिनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में आस-पास के क्षेत्रों के लगभग 500 लोगों का चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श दिया। इसके साथ ही लगभग 12 लोगों ने स्वेच्छा पूर्वक रक्तदान किया। अघोरेश्वर जन्मोत्सव समारोह के पहले दिन आयोजित इन कार्यक्रमों की सफ़लता से उत्साहित संयोजक मण्डल के सदस्यों ने उम्मीद जतायी कि इस समारोह के दूसरे द...