मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कांवरिया मार्ग के निरीक्षण के दौरान शुक्रवार को अघोरिया बाजार में सड़क किनारे गड्ढा मिला। इसपर नगर आयुक्त ने तत्काल गड्ढे में मिट्टी भरने के साथ ही बैरिकेडिंग को ठीक करने का आदेश दिए। मौके पर नाला निर्माण के बाद गड्ढा छोड़ दिया गया है। श्रावणी मेले के पहले नाला का निर्माण शुरू हुआ था। गलत तरीके से निर्माण होने के कारण पिछले सप्ताह निर्माणाधीन नाले को तोड़ना पड़ा था। अधिकारियों की टीम के साथ नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने रामदयालुनगर, अघोरिया बाजार, आमगोला, हरिसभा होते हुए छोटी कल्याणी तक का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि किसी भी हाल में कांवरिया मार्ग और मेला क्षेत्र में गंदगी या अंधेरा नहीं होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद केपी पप्पू, निगम के एसडीओ ई. अभि...