मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अघोरिया बाजार फीडर से जुड़े आधा दर्जन मोहल्लों में शनिवार की सुबह से लेकर दोपहर तक करीब चार घंटे बिजली गुल रही। रक्षाबंधन का त्योहार होने और सुबह-सुबह बिजली गुल होने से करीब 15 हजार की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ी। रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी पानी की किल्लत हुई। बिजली कंपनी को बार-बार कॉल करने पर भी लोगों को सही जानकारी नहीं मिल रही थी। इससे लोगों में नाराजगी रही। जानकारी के अनुसार, अघोरिया बाजार फीडर से जुड़े अघोरिया बाजार, प्रोफेसर कॉलोनी, कलमबाग चौक, गन्नीपुर, मिश्रा टोला, होमलेस आदि इलाके के लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ा। प्रोफेसर कॉलोनी के अनुज कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, गन्नीपुर के नवीन कुमार श्रीवास्तव, चतर्भुज ठाकुर मार्ग के प्रेम रंजन ने बताया कि सुबह छह बज...