वाराणसी, दिसम्बर 6 -- वाराणसी। पड़ाव स्थित अघोरपीठ श्री सर्वेश्वरी समूह और अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम में रविवार को नि:शुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर लगेगा। शिविर में फकीरी एवं आयुर्वेदिक पद्धति से निर्मित औषधियों द्वारा मिर्गी रोग की दवा दी जाएगी। सुबह 4 बजे से सूर्योदय से पूर्व तक ही दी दवा मिलेगी। मरीज एक दिन पूर्व शनिवार को ही आश्रम में प्रवेश करें। उनके रात्रि निवास एवं भोजन की व्यवस्था आश्रम द्वारा निःशुल्क होगी। यह दवा गर्भवती महिलाओं के लिए नहीं है। यह जानकारी समूह के संयुक्त मंत्री अरविंद कुमार सिंह ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...