हाथरस, नवम्बर 5 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। शहर के लहरा रोड श्रीमोहता आयुर्वेद भवन में आयुर्वेदिक औषधियों में प्रयोग किये जाने वाले केमीकल राजकीय लैब में अधोमानक पाये गये,लेकिन चार साल बीतने के बाद भी फर्म के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। इसे लेकर शिकायकर्ता ने फिर से डायरेक्टर से कार्रवाई की मांग की है। नीरज चक्रपाणी का आरोप है कि श्री मोहता आयुर्वे भवन लहरा रोड की शिकायत की कि यहां सही क्वालिटी की दवाई नहीं बनाई जाती है। इसे लेकर डीएम द्वारा गठित टीम ने फैक्ट्री पर जाकर सेम्पल लिया। मौके पर टीम को छह ड्रमों में केमीकलयुक्त आसव, एलम लिक्विड का सेम्पल लिया। उसे राजकीय विश्लेषक औषधि परीक्षण प्रयोगशाला आयुर्वे एवं यूनानी औषधि को भेजा गया। परीक्षण के दौरान केमिकल अघोमानक पाये गये। नीरज चक्रपाणी का कहना है कि 28 मई 2022 को क्षेत्रीय यून...