मथुरा, सितम्बर 26 -- मथुरा। श्री अग्रवाल सभा के नौ दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में तीन दिवसीय अग्रोत्सव मेला आयोजित हुआ। इसमें लाला भगवान दास रूपवती गर्ग चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से वरिष्ठ अग्रजनों का सम्मान किया। सम्मान पाकर वरिष्ठजन प्रफुल्लित व प्रसन्न हो गए। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रायोजक पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, संयोजक अजयकांत गर्ग, अतुलकांत गर्ग ने सभी वृद्धजनों को शॉल व मारवाड़ी पगड़ी के साथ मोतियों का हार पहनाकर, सम्मान पत्र भेंट किए। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठजनों के परिजन भी प्रसन्न नजर आए। बीएससी इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन उमाशंकर अग्रवाल एड., जयंती प्रसाद अग्रवाल, प्रमोद गर्ग कसेरे, उद्योगपति राम अग्रवाल, धीरज गोयल, मूलचंद गर्ग, अशोक टेंटीवाल, अशोक अग्रवाल स...