प्रयागराज, जुलाई 28 -- प्रयागराज। अग्रेसन महिला समाज की ओर से सोमवार को सिविल लाइंस स्थित होटल गोल्डन ट्री में हर्षोल्लास से तीजोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण और विधिविधान से आरती-पूजन से किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने कजरी व सावनी गीत व नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति की। स्वाति को तीज क्वीन के खिताब से नवाजा गया। महिलाओं ने झूले का आंनद लिया। अध्यक्ष रेनू गर्ग ने कहा कि सावन में हरियाली, तीज और प्रकृति का संगम हो जाता है। तीजोत्सव सौंदर्य और उल्लास का प्रतीक बन जाता है। वर्षा, उपमा, मंजू, संध्या, सुमन, संतोष, रेणु रानी, रचना, लक्ष्मी, उपमा मौजूद रहीं। आभार ज्ञापन मंजू ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...