देहरादून, मई 29 -- ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में इको-इन्नोवेटिव ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर आइडियाथॉन का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन आइडियाज़ प्रस्तुत किये। अग्रिम और अक्षत के आईडिया बायो सर्किट ने पहला स्थान हासिल किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर आयुक्त नमामि बंसल ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के समय में ई-वेस्ट एक गंभीर चुनौती बन चुका है ऐसे में छात्र-छात्राओं की यह पहल और सोच आने वाले समय में स्मार्ट और टिकाऊ शहरों की ओर एक बड़ा कदम हो सकती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से नए आइडियाज़ को लाने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने ई-वेस्ट के पुनर्चक्रण, पुनः उपयोग और सुरक्षित निपटान पर विचार प्रस्तुत किये। इनमें अग्रिम के आईडिया बायो सर्किट व अक्षत के आईडिया लिथियम बैट्र...