मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अग्रिम कस्टमड मिल्ड राइस (सीएमआर) की आपूर्ति सुनिश्चित कराने को जिले के भीमसरिया राइस मिल पर बुधवार को दंडाधिकारी व सुरक्षाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई। अब इस राइस मिल से दंडाधिकारी की देखरेख में ही खाद्य निगम के गोदामों तक चावल की अग्रिम आपूर्ति की जाएगी। यह प्रतिनियुक्ति डीएम सुब्रत कुमार सेन के आदेश पर की गई है। दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति होते ही राइस मिल से एक लॉट चावल एसएफसी के गोदाम तक पहुंचाया गया। इस राइस मिल से संबद्ध 23 प्राथमिक कृषि साख सहयोग समितियों (पैक्स) से मिले धान का प्रसंस्करण किया जाना था। इसके एवज में कुल 839.85 एमटी सीएमआर की आपूर्ति गोदामों में की जानी है। मंगलवार तक एक भी लॉट सीएमआर की आपूर्ति नहीं की जा सकी थी। जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में मामला सामने...