पलामू, अक्टूबर 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के पारा शिक्षकों ने दीपावली और छठ पर्व पर अग्रिम मानदेय भुगतान नहीं किए जाने के कारण आक्रोश व्यक्त करते हुए शनिवार को जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार का घेराव किया। पारा शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के विरूद्ध भी नारेबाजी की। पारा शिक्षकों ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के एपीओ कांति कुमार चांद बिना पैसा लिए पारा शिक्षकों का कोई काम नहीं करते हैं। सरकार ने दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए अग्रिम भुगतान करने का आदेश दिया था, परंतु पलामू में इसका अनुपाल नहीं किया गया। पारा शिक्षकों ने कहा कि अग्रिम भुगतान अब तक नहीं हो सका है। पलामू में कार्यरत 5500 पारा शिक्षकों को मानदेय नहीं मिलने के कारण दीपावली और छठ जैसा पर्व फिका हो गया है। पारा शिक्षकों ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के लेखाप...