गाज़ियाबाद, फरवरी 16 -- गाजियाबाद। कविनगर निवासी कारोबारी ने शास्त्रीनगर निवासी दंपती और उनके बेटे पर कच्चे माल में आकर्षक छूट का झांसा देकर अग्रिम भुगतान के नाम पर 57 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। इस संबंध में कारोबारी ने कोर्ट के आदेश पर तीनों के खिलाफ कविनगर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। कविनगर एल-ब्लॉक निवासी नितिन अग्रवाल राजनगर सेक्टर-12 स्थित मैसर्स कुंज फोर्जिंग प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि हैं। उन्होंने मैसर्स कान्हा इंटरप्राइजेज कंपनी के प्रोपराइटर राकेश मित्तल निवासी शास्त्रीनगर के-ब्लॉक, उनकी पत्नी रमा मित्तल तथा बेटे अनुपम मित्तल के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर कविनगर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि उनकी कंपनी रेलवे, स्टील, त...