लखनऊ, जुलाई 10 -- लखनऊ, संवाददाता। अग्रिम वर्मा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत सीएएल व्हाइट और वंश चतुर्वेदी की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत सीएएल ग्रीन ने नीरू कपूर मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज की और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। योगानंद ग्राउंड पर खेले गए मैच में व्हाइट ने एमराल्ड को 40 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए व्हाइट ने निर्धारित 25 ओवर में छह विकेट खोकर 120 रन बनाये। शौर्य मुकेश ने पांच चौके और दो छक्के की बदौलत 59 रनों की पारी खेली। एमराल्ड की ओर से रुद्र ने तीन और अभिषेक कुमार ने दो विकेट चटकाये। जवाब में एमराल्ड की टीम 80 रन के योग पर सिमट गई। ध्रुव ने 18 और रुद्र यादव ने 16 रन बनाये। अन्य बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सके। व्हाइट की ओर से अग्रिम वर्मा ने पांच ओवर में 20 रन ...