बरेली, दिसम्बर 26 -- आंवला। नगर के अलीगंज बस स्टैंड के समीप के एक नर्सिंग होम पर स्वास्थ विभाग टीम ने कार्रवाई की है और संचालक को अग्रिम आदेश तक इसे बंद रखने के निर्देश दिए हैं। सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय कुमार पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत को लेकर एसीएमओ के आदेश पर बुधवार देर शाम एक नर्सिंग होम पर कार्रवाई की गई है। अग्रिम आदेश तक नर्सिंग होम बंद रखने के संचालक को निर्देश दिए गए है। पहले भी एक महिला की मौत के बाद इस नर्सिंग होम को सील भी किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...