आगरा, मई 1 -- पीओके बंदी की मौत के मामले में प्रदेश सरकार का अग्रिम आदेश आने तक शव को पोस्टमार्टम हाउस में संरक्षित रखा गया है। सेंट्रल जेल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश सरकार और जम्मू कश्मीर सरकार को सूचना दी थी। अब आदेश का इंतजार है। संभावना है कि शुक्रवार को शासन से आदेश आ सकता है। सेंट्रल जेल में निरुद्ध पाक अधिकृत कश्मीर के बंदी सैयद यूसुफ शाह (75 वर्ष) की मंगलवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। सीने में दर्द की शिकायत पर उसे एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया था। शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा है। बंदी को 25 जुलाई 2022 को आगरा सेंट्रल जेल लाया गया था और विशेष बैरक में रखा गया था। जेल प्रशासन उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर सरकार से लगातार संपर्क में है। सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक ओपी कटियार ने बताया कि शासन से निर्देश मांगे गए हैं...