गोरखपुर, नवम्बर 23 -- गोरखपुर, निज संवाददाता अग्रहरि समाज ने महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव को देश में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया। समाज के अध्यक्ष विमल अग्रहरि ने कहा कि गोरखपुर नगर निगम को देश में तीसरा स्थान पाने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा सम्मानित किए जाने पर समाज में बहुत खुशी है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत और सुंदर भारत का सपना अब सच होता हुआ दिख रहा है। इस दौरान महामंत्री सुशील अग्रहरी, अरविंद अग्रहरि, रितेश अग्रहरि, जितेंद्र अग्रहरि, शैलेश अग्रहरि, प्रहलाद अग्रहरि, मनीष अग्रहरि, मनोज अग्रहरि, अनूप अग्रहरि, सूर्य प्रकाश अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...