मिर्जापुर, मई 8 -- मिर्ज़ापुर, संवाददाता। अग्रहरि वैश्य समाज ने आपरेशन सिंदूर पर हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की सेना को धन्यवाद दिया है। अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय मंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने सबरी स्थित मुकेश अग्रहरि के आवास पर हुई बैठक में भारतीय सेना द्वारा अभूतपूर्व एयर स्ट्राइक पर खुशी जताई है। कहा सीमा पार से आये जिन दहशतगर्दों ने पहलगाम में हमारे निर्दोष नागरिकों की हत्या की थी। इसके बदले हमने आतंकवादियों के चुने हुए ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला कर नब्बे आतंकियों को ढेर कर दिया। ऐसी सटीक कार्यवाही के लिए भारतीय सेना के शौर्य को सलाम है। जिलाध्यक्ष ताराचंद अग्रहरि ने कहा कि भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक ने दुश्मनों को करारा जवाब दिया है...