खगडि़या, अक्टूबर 13 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान टीम। जिले के चौथम प्रखंड के अग्रहन एवं बेलदौर प्रखंड के गांधीनगर में नदी के कटाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। हालांकि यह दोनों गांव बीते एक दशक से अधिक दिनों से कटाव का दंश यहां के लोग झेल रहे हैं। ऐसे में कटाव के दंश झेल रहे लोगों की समस्या समझी जा सकती है। बताया जा रहा है कि नदियों के जलस्तर के कमी आने के साथ ही कटाव तेज हो गई है। इसके लिए अब विभाग को कटाव निरोधी कार्य चलाने की जरूरत है। जिससे जल्द से जल्द कटाव को रोका जा सके। चौथम प्रखंड अंतर्गत ठुठ्ठी मोहनपुर पंचायत के अग्रहण गांव में इन दिनों बागमती नदी की कटाव ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। कई घर नदी में समा चुका है। कटाव के उग्र रूप से वहां बसे लोग परेशान है। डरे और सहमे हुए हैं। कटाव के मुहाने पर बसे लोग अपना आशियाना खुद से तोड़कर वह...