जामताड़ा, नवम्बर 21 -- अग्रहनी काली पूजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न -पाटनपुर में आस्था, परंपरा और सांस्कृतिक एकता का अद्भुत संगम। फतेहपुर,प्रतिनिधि। फतेहपुर प्रखंड के सिमलडूबी पंचायत अंतर्गत पाटनपुर गांव स्थित लगभग सौ वर्ष पुराने काली मंदिर में इस वर्ष भी अग्रहनी काली पूजा बड़े ही हर्षोल्लास, भक्ति और पूर्ण विधि-विधान के साथ संपन्न हुई। मां काली के प्रति अटूट आस्था और मंदिर के ऐतिहासिक महत्व के कारण सैकड़ों श्रद्धालु दूर-दूर से पूजा में शामिल होने पहुंचे। पूजा के अवसर पर पूरे गांव को रंग-बिरंगी विद्युत सजावट से सजाया गया, जिससे पाटनपुर पूरी तरह जगमगा उठा। मंदिर परिसर में स्थापित मां काली की भव्य प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही। बुधवार देर शाम परोहित गोपाल झा द्वारा मंत्रोच्चार के बीच पूजा की शुरुआत की गई। कई दिनों से चल...