मुंगेर, अगस्त 11 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की चार पंचायत के दर्जन भर गांवों में गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद गांव की स्थिति काफी विकट है। तेलियाडीह पंचायत के कृष्णा नगर, बिलिया, नाकी पंचायत के जागीर, लक्ष्मीपुर, बहिरा पंचायत के भदौरा, अग्रहण पंचायत के अग्रहण, सठबिग्घी, क़ुराबा, मंझगांय, मंझगांय डीह समेत अन्य गांवों के टोले मोहल्ले में घर में पानी प्रवेश करने और ग्रामीण सड़क के जलमग्न होने से लोगों को मुश्किलें बढ़ गई है। पेयजल समेत शौचालय, खाने पीने की समस्या के बीच पानी से घिरे होने से लोगों को अपने घरों में ही रहने को विवश होना पड़ रहा है। जबकि कृष्णा नगर, सठबिग्घी, भदौरा, मंझगांय के बाद अब अग्रहण गांवों में भी कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है। कई घरों और आंगन में पानी प्रवेश करने से मवेशियों के सामने उनके चारा की चिंता सता ...