मुंगेर, अगस्त 15 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी के बाद जहां प्रखंड की चार पंचायतों के दर्जन भर गांव के सैंकड़ों परिवार प्रभावित है। कोई कृष्णा नगर के समीप हवेली खड़गपुर बरियारपुर मुख्य सड़क किनारे टेंट लगाकर तो सैकड़ों परिवार शामपुर बगीचा और आश्रय स्थल पर शरण ले रहे है। उनकी परेशानी कम नहीं हुई है। घर बार छोड़कर प्रभावित परिवार खुले आसमान के नीचे जिंदगी जीने को विवश है वहीं सरकारी सहायता से प्रभावित परिवारों को तीन जगह चलाए जा रहे सामुदायिक किचन में भोजन और गांव में सूखा राशन बांटा जा रहा है। इधर अग्रहण, कुराबा, भदौरा, मंझगांय, जागीर, लक्ष्मीपुर आदि क्षेत्र के किसानों के धान की फसल डूबने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। धान की बुआई के तुरंत बाद ही गंगा के जलस्तर में इजाफे के बाद प्रभावित क्षेत्रों के क...