मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 9 -- वैश्य सभा के तत्वावधान में आगामी 15 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक महाराजा अग्रसैन भवन में अग्रभागवत कथा का आयोजन होगा। मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए वैश्य सभा मुजफ्फरनगर के पदाधिकारियों ने बताया कि 15 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक अग्रभागवत कथा होगी। जयपुर से पधार रहे महामण्डलेश्वर नर्मदा शंकरपुरी महाराज श्रृद्धुलओं को कथा का श्रवण करायेंगे। कथा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। 15 दिसम्बर को सवेरे साढे नो बजे से एटूजैड कालोनी स्थित शिव मंदिर से कलश यात्रा प्रारम्भ होगी। 21 दिसम्बर को कथा दोपहर 12.30 बजे तक होगी। इसके बाद भंडारा होगा। इस दौरान प्रमोद मित्तल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, संजीव गोयल, अजय सिंघल, सुखदेव मित्तल, अजय गर्ग, मित्रसैन अग्रवाल, जनार्दन स्वरूप गर्ग, दिनेश बंसल, पवन बंसल, राकेश कंसल, योगेश सिंघल ...