शामली, अक्टूबर 7 -- थानाभवन। अग्रसैन जयंती पर मेधावी छात्र छात्राओ का सम्मानित किया गया। नगर की अग्रवाल धर्मशाला मे रविवार की देर सायं नगर वैश्य सभा के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे मे मुख्य अतिथि नकुड़ चेयरमेन शिवकुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि एडवोकेट गौरव मित्तल व डा. सिद्धार्थ बंसल ने अपने अपने वक्तव्य मे कहा महा लक्ष्मी माता हमारी कुल देवी है समाज जन हित मे धर्माथ के कार्यो मे अग्रणी रह कर कार्य करते है। महाराजा अग्रसैन जी का सिधान्त एक रुपया एक ईट को अपने जीवन मे लाकर हमे अपने समाज को सामाजिक आर्थिक रुप मे मजबूत करना है। कार्य कर्म मे पहुचने पर मुख्य अतिथियों का सन्दीप जिन्दल अध्यक्ष नगर वैश्य सभा, विशाल गर्ग एडवोकेट, अमित मित्तल, हिमांशु मित्तल, राधेश्याम गोयल, राजकवी कंसल, सन्दीप जैन, प्रवीण मित्तल, सुरेन्द्र गर्...