लोहरदगा, नवम्बर 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। अग्रसेन हितकारी सभा -अग्रवाल समाज ने गुरूवार को बालेश्वर प्रसाद अग्रवाल सरस्वती शिशु मंदिर ओपा कुडू और में स्कूल के 142 बच्चों और उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुंदगड़ा में 114 बच्चों के बीच में स्वेटर एवं टोपी का वितरण किया। अग्रसेन हितकारी सभा के संरक्षक श्याम किशोर अग्रवाल कुंदगड़ा सरकारी स्कूल के छात्र रहे थे। उन्होंने यहां के बच्चों के बीच आकर उनसे मुलाकात कर उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया। आचार्यों को सम्मानित किया। समाज के सूरज अग्रवाल ने कहा कि आज शिक्षा को व्यापार के रूप में लोग चला रहे हैं। परंतु आज भी सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार सिखाया जाता है। कार्यक्रम में आरएसएस के बिहार झारखंड के मुख्य व्यवस्थापक प्रेम कुमार अग्रवाल, अग्रसेन हितकारी सभा के प्रभाकर प्रस...