रामगढ़, अगस्त 13 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में मंगलवार को डिजिटल लेनदेन के फायदे और नुकसान विषय पर डिबेट का आयोजन हुआ। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में तार्किक सोच, विश्लेषण क्षमता तथा डिजिटल वित्तीय प्रणाली के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। डिजिटल लेनदेन के फायदे और नुकसान के पक्ष में कुल 22 प्रतिभागियों ने अपने-अपने तर्क रखे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसबीआई लपंगा शाखा के प्रबंधक उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि डिजिटल लेनदेन आज के समय की आवश्यकता है। लेकिन इसका सुरक्षित और जिम्मेवारी पूर्वक उपयोग ही समाज के लिए लाभकारी हो सकता है। सरकार और वित्तीय संस्थानों को मिलकर लोगों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने और तकनीकी ढांचे को और मजबूत बनाने की जरूरत है। एचडीएफसी पतरातू शाखा के मैनेजर अभिषेक चौधरी ने साइबर फ्रॉड के म...