रामगढ़, दिसम्बर 25 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में बुधवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित सेमिनार का उदघाटन स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया, प्राचार्य विवेक प्रधान और शिक्षकों ने संयुक्त रूप से किया। सेमिनार में बच्चों को बताया गया कि जागरूक उपभोक्ता ही एक निष्पक्ष, पारदर्शी और मजबूत बाजार व्यवस्था की नींव रखता है। यह दिवस उपभोक्ताओं को यह बताता है कि आप केवल खरीददार ही नहीं, बल्कि कानून द्वारा संरक्षित एक सशक्त नागरिक भी हैं। निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि आज के समय में बाजार में कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। ऐसे में किसी उत्पाद या सेवा को लेकर उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी, गलत जानकारी और भ्रामक विज्ञापनों के मामले भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं को उनके कानूनी अधिकार...