बलरामपुर, दिसम्बर 28 -- पचपेड़वा,संवाददाता। कस्बे में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 35 लोगों की ओर से रक्तदान के लिए पंजीयन कराया गया। जिसमें 27 लोगों ने रक्तदान किया। डॉ आकांक्षा शुक्ला ने कहा कि रक्तदान सबसे पुण्य का काम है। इससे न केवल अपने लोगों बल्कि अपरिचितों से भी खून का रिश्ता जुड़ता है,जो समाज को मजबूत करता है। अग्रसेन सेवा समिति व गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में 27 लोगों ने रक्तदान किया। आशीष अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान से किसी गंभीर मरीज़, गर्भवती महिला, कैंसर मरीज़ और थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान करने वालों में गैंसड़ी के साहिल सोनी, व्यवसाई दीपक अग्रवाल, मेडिकल स्टोर संचालक दुर्गेश जायसवाल, व्यवसाई ज्योति प्रकाश अग्रवाल,कल्याणपुर के लारेब, स्थानीय मिथिलेश चौधरी, उपकार,...