धनबाद, मई 14 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर ने वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। मंगलवार को टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में खेले गए फाइनल में द्वारिका मेमोरियल स्कूल को पांच विकेट से हरा दिया। टॉस द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन अकादमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए उसने 22.5 ओवर में आठ विकेट पर 145 रन बनाए। स्वरित सिंह ने 45 और एकलव्य सिंह ने 66 रन बनाए। अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर के लिए प्रिंस कुमार पासवान ने 35 पर चार, रोशन यादव ने 35 पर दो और रौनक यादव ने 37 पर दो विकेट लिए। बाद में अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर ने 24.5 ओवर में पांच विकेट पर 151 रन बना मैच जीत लिया। दीपक कुमार 51, रोशन यादव 37, सुतीर्थ पाल 16 नाबाद और राजवीर 15 नाबाद रन बनाए। एकलव्य सिंह और आनंद राज ने दो-दो ...