अलीगढ़, जुलाई 2 -- अग्रसेन मेडिकल सेंटर ने शुरू की होम डिलीवरी सेवा मरीजों को घर बैठे मिलेंगी दवाइयां, 24 घंटे मिलेगी सुविधा अलीगढ़, संवाददाता। शहर के मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें जरूरी दवाइयों के लिए मेडिकल स्टोर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। अग्रवाल युवा संगठन के प्रकल्प अग्रसेन मेडिकल सेंटर ने बुधवार को मेडिसिन की होम डिलीवरी सेवा का शुभारंभ किया। यह सेवा अलीगढ़ महानगर में पांच किलोमीटर के दायरे में सुबह 9 से शाम 7 बजे तक उपलब्ध रहेगी। मेडिकल सेंटर के चेयरमैन प्रांजुल गर्ग ने बताया कि उनकी प्राथमिकता हमारे मरीजों की सुविधा और स्वास्थ्य है। इस सेवा से मरीजों को घर बैठे दवाइयां मिलेंगी और उन्हें बार-बार अस्पताल या बाजार आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस सेवा के तहत मरीज अग्रसेन मेडिकल सेंटर की मोबाइल ऐप के माध्यम से दवाइयां ऑर्डर कर सके...