प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- प्रयागराज, संवाददाता। अग्रसेन जयंती समारोह के तहत आयोजित दो दिवसीय मेला उत्सव का रविवार को एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर 200 से अधिक मेधावी छात्रों और सात विशिष्ट लोगों को अग्र-रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अग्रसेन महोत्सव समाज सेवा, संस्कार और संस्कृति का अद्भुत उदाहरण है। अग्रवाल समाज एकता, संस्कृति, स्वास्थ्य और शिक्षा को नया आयाम दे रहा है। अग्रवाल समाज की नई पीढ़ी में शिक्षा और संस्कार दोनों का समन्वय दिखता है, यही समाज की सबसे बड़ी पूंजी है। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि प्रयागराज का अग्रवाल समाज समाज सुधार और युवा मार्गदर्शन में सदैव अग्रणी रहा है। अग्रस...