रांची, सितम्बर 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। अग्रवाल सभा की ओर से अग्रसेन जयंती के अवसर शनिवार को विशाल शोभायात्रा का आयोजन होगा। शोभायात्रा महाराजा अग्रसेन भवन से दोपहर 3 बजे निकाली जाएगी। अग्रवाल युवा सभा के संचालन में निकाली जाने वाले यह शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरेगी। यह महाराजा अग्रसेन भवन से बंशीधर आडुकिया रोड, बड़ा लाल स्ट्रीट, साबू रिक्शा चौक, जैन मंदिर रोड, शहीद चौक, सुभाष कुंज, कुंज लाल स्ट्रीट, गांधी चौक, मारवाड़ी टोला, नॉर्थ मार्केट रोड, ईस्ट मार्केट रोड चुरूवाला चौक, कार्ट सराय रोड, बंशीधर आडुकिया रोड से भ्रमण करके पुनः महाराजा अग्रसेन भवन पहुंचेगी। वहीं, 22 सितंबर को अग्रसेन जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रातः 6:30 बजे प्रभातफेरी एवं अग्रसेन चौक में महाराजा अग्रसेन को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। ...