रांची, फरवरी 22 -- रांची। वरीय संवाददाता श्री श्याम मंडल रांची का तीन दिवसीय विराट फाल्गुन सतरंगी महोत्सव नौ से 11 मार्च तक धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। सभी कार्यक्रम अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में होंगे। महोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए मंडल के सदस्य कार्य कर रहे हैं। महोत्सव को लेकर मंदिर की साफ-सफाई के पश्चात आकर्षक ढंग से सुसज्जित किया जा रहा है । नौ मार्च को अपराह्न तीन बजे श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर (सेवा सदन हॉस्पिटल के निकट ) से विधि-विधान से निशान (ध्वजा) यात्रा प्रारम्भ होगी। यह नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी। निशान यात्रा में दिव्य रथ पर विराजमान श्री श्याम प्रभु नगर वासियों को आशीष प्रदान करेंगे। साथ ही इस अवसर पर मुख्य तौर पर सात सौ श्रद्धालु अपने कंधों पर श्र...