रांची, अक्टूबर 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। अखिल भारतीय महिला सम्मेलन की सृजन शाखा की ओर से पहली बार दो दिवसीय दिवाली मेला सृजन स्पार्कल मेला का आयोजन सोमवार से शुरू होगा। अपर बाजार स्थित अग्रसेन भवन में यह छह और सात अक्तूबर तक चलेगा। इस मेला में 55 स्टॉल लगाए जाएंगे। मेला में कोलकाता, रामगढ़, तिलैया और रांची की महिलाएं अपना स्टॉल लगाएंगी। इसकी जानकारी शाखा अध्यक्ष नेहा सरावगी ने एक प्रेस वार्ता में दी। कार्यक्रम में शाखा सचिव रीता मोदी व कोषाध्यक्ष निधि सर्राफ भी उपस्थित थी। सरावगी ने बताया कि सृजन स्पार्कल मेला का उद्घाटन राज्यसभा सांसद महुआ माजी करेंगी। इसमें अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल और राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। इन स्टालों में एथनिक वियर फ्यून वेय...