घाटशिला, दिसम्बर 9 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। जादूगोड़ा श्याम भक्त मंडल के तत्वावधान में अष्टम श्याम महोत्सव को लेकर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 18 दिसंबर को अग्रसेन भवन माटीगोड़ा में श्यामजोत महोत्सव का आयोजन किया। सुबह जादूगोड़ा के मोड चौक स्थित शिव मंदिर से भव्य निशान यात्रा में श्याम बाबा घोड़े के रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन दिए। श्याम भक्त नाचते गाते निशान लेकर महोत्सव स्थल अग्रसेन भवन पहुंचेंगे। निशान यात्रा के लिए बाबा का निशान राजस्थान से मंगवाया गया है। निशान यात्रा के दैरान श्याम भक्त जगह-जगह फूलों की वर्षा कर बाबा का स्वागत करेंगे। संध्या बेला में 07 बजे से बाबा का ज्योत प्रज्वलित कर भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। भजन गायक के रूप में कोलकाता के प्रसिद्ध विकास कुमार झा और जमशेदपुर के महाव...