धनबाद, सितम्बर 1 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। अग्रसेन भवन मेमोरियल ट्रस्ट की सोमवार को सालाना बैठक अध्यक्ष अनूप कुमार सरिया की अध्यक्षता में अग्रसेन भवन में संपन्न हुई। जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। नए निर्णय के तहत अब बुकिंग अवधि को 60 दिन से बढ़ाकर 90 दिन कर दिया गया। जिससे धर्मशाला बुकिंग करने वालों को लंबा समय मिल सके। सचिव राजेश दुदानी ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं कोषाध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने आय-व्यय प्रस्तुत किया। संचालन उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बजाज ने किया। बैठक में ललित केजरीवाल, सुनील अग्रवाल, शैलेश दुदानी, पवन लोधा, सुरेश सरिया, गगन दुदानी, सुनील सरिया, संजय अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, प्रमोद संघी, राजेश संघी, विनोद अग्रवाल, दीपक दुदानी, राजकुमार तायल आदि समाज के लोगों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...