गिरडीह, सितम्बर 23 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। अग्रवाल समाज गिरिडीह की ओर से शहर के एक होटल में अग्रसेन जयंती सह परिवार मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना के साथ हुई। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के 35 से अधिक बच्चे- बच्चियों ने आकर्षक नृत्य व सुरीले गीत प्रस्तुत किये। सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का आकर्षण महिलाओं के लिए आयोजित गेम शो गेसिंग द नंबर रहा। जिसमें सौ से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। सही नंबर गेस कर उपहार पाने वाली महिलाएं काफी खुश नजर आयीं। कार्यक्रम के अंत में आर्थिक सहयोगकर्ताओं के बीच लक्की ड्रा कराया गया, जिसमें 11 लक्की विजेताओं का चयन किया गया और उन्हें आकर्षक उपहार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष अरविंद कुमार व शालिनी अग्रवाल ने किय...