आगरा, सितम्बर 15 -- अग्र मिलन समिति, कर्मयोगी द्वारा आयोजित होने जा रहे महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का पोस्टर विमोचन सोमवार को अतिथिवन में किया गया। समिति सदस्यों ने बताया अग्रसेन जयंती शोभायात्रा में समरसता और संस्कृति का संदेश गूंजेगा। महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का पोस्टर विमोचन मुख्य अतिथि कांता प्रसाद अग्रवाल, संस्थापक संरक्षक सतीश चंद्र अग्रवाल, दिनेश कुमार, महाराजा अग्रसेन और महारानी माधवी के स्वरूप डीसी गोयल एवं शकुन गोयल तथा रामप्रसाद अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान संस्था की पत्रिका अग्र उन्नति का विमोचन भी किया गया। महोत्सव की शुरुआत रक्तदान शिविर से हो चुकी है। 20 सितंबर को फव्वारा चौक, कर्मयोगी एन्क्लेव से आमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी। 21 सितंबर को आर-4 कर्मयोगी स्थित महाराजा अग्रसेन स्वरूप के निज निवास ...