हजारीबाग, सितम्बर 14 -- महोत्सव को लेकर मारवाड़ी अग्रवाल समाज ने मैराथन दौड़ के साथ आयोजन का किया शुभारंभ हजारीबाग, निज प्रतिनिधि । मारवाड़ी अग्रवाल समाज द्वारा आगामी 22 सितंबर को होने वाले अग्रसेन जयंती महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इस अवसर पर ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए समाज ने रविवार से ही विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत कर दी है। इन्हीं कार्यक्रमों की कड़ी में रविवार की सुबह छह बजे मैराथन सिविल सेफ्टी का भव्य आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ का प्रारंभ अग्रसेन भवन परिसर से हुआ, जो शहर के विभिन्न मार्गों, गलियारों और प्रमुख चौक-चौराहों से होकर पुनः अग्रसेन भवन पहुंचकर समाप्त हुआ। समाज के युवा, महिला और वरिष्ठजन सभी ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं समाज द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत सोमवार को अग्रसेन भवन के सभागार में...