अलीगढ़, जुलाई 5 -- अलीगढ़, संवाददाता। श्री अग्रवाल युवा संगठन ने सासनी गेट स्थित एक होटल में एक सभा आयोजित की। जिसमें अग्रसेन जयंती महोत्सव का आगाज किया गया। सभा में सर्वसम्मति से निवर्तमान अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल को जयंती संयोजक नियुक्त किया। अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष एड. प्रशांत अग्रवाल ने की। महामंत्री विवेक अग्रवाल और कोषाध्यक्ष सीए पीयूष अग्रवाल ने अभिनव अग्रवाल को माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं। संयोजक अभिनव अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन जयंती का बिगुल बज चुका है। यह सिर्फ उत्सव नहीं, हमारे समाज की एकता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है। सभी के सहयोग से इस आयोजन को ऐतिहासिक और भव्य स्वरूप देंगे। उन्होंने संगठन और सहयोगी सदस्यों का आभार जताया। मीडिया प्रभारी सीए विकास अग्रवाल ने बताया कि आगामी दिनों में अग्रसेन जयंती महोत्सव को लेकर आयोजनों की...