चक्रधरपुर, सितम्बर 23 -- चक्रधरपुर। अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर सोमवार को चक्रधरपुर हनुमान मंदिर बाटा रोड से सुबह में शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा पवन चौक, भगत सिंह चौक, चेकनाका तक पहुंचा। वहां से वापस पुरानी रांची रोड होते हुए हनुमान मंदिर के पास संपन्न हो गया। शोभा यात्रा में काफी संख्या में मारवाड़ी समाज के महिला-पुरुष शामिल हुए। वहीं राणी शक्ति मंदिर में फैंसी ड्रेस तथा विशिष्ट प्रतिभा सम्मान का आयोजन हुआ। जबकि सुबह 11 बजे राणी शक्ति मंदिर में पूजा-अर्चना हुई। पूजा-अर्चना के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। जबकि देर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बताते चलें कि अग्रसेन जयंती के अवसर पर 17 सितंबर से ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किया जा रहा है। शतरंज, लूडो, कैरम, चित्रांकन, बिना गै...