सीतामढ़ी, सितम्बर 25 -- पुपरी। अग्रसेन जयंती के अवसर पर मंगलवार की रात बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन पुपरी द्वारा पुपरी स्थित कन्हैया गार्डेन में बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण व डांडिया सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित की गई। सम्मेलन शाखा के अध्यक्ष अजय टिबरेवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन प्रांतीय अध्यक्ष राकेश बंसल, नगर नगर सभापति ब्रजेश कुमार जालान, दिलीप अग्रवाल आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर वक्ताओं ने महाराजा अग्रसेन के बताए रास्ते पर चलने की बात कहीं, ताकि समाज का कल्याण हो सके। वही संस्था द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाज के महिला व पुरुष डांडिया प्रस्तुत किया जो आकर्षक का केन्द्र बना रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक मोहित केजरीवाल...