गोरखपुर, सितम्बर 22 -- गोरखपुर, निज संवाददाता महाराजा अग्रसेन की जयंती पर सोमवार गोरखपुर अग्रहरि समाज के लोगों ने सुबह 10:00 बजे बैंक रोड स्थित अग्रसेन तिराहा पहुंचकर महाराजा अग्रसेन को माल्यार्पण व तिलक कर भोग लगाया। जय घोष करते हुए जिला अस्पताल पहुंचें जहां दूर-दराज से आए मरीजों में फल आदि वितरित किया। अग्रहरि समाज के अध्यक्ष विमल अग्रहरि ने कहा कि दिवस विशेष पर समाज के लोगों की ओर से जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने की एक छोटी सी कोशिश की जा रही है। वहीं, महामंत्री सुशील अग्रहरि ने कहा कि हर वर्ष गोरखपुर अग्रहरि समाज बड़े ही धूमधाम से कार्यक्रम करता चला रहा है। इस अवसर पर संरक्षक मदन अग्रहरि, सुरेश अग्रहरि, ओमप्रकाश अग्रहरि, प्रहलाद अग्रहरि, पूर्व अध्यक्ष भोला अग्रहरि, अरविंद अग्रहरि, शैलेश अग्रहरि, जितेंद्र अग्रहरि, रितेश अग्रहरि सहित सम...