सिमडेगा, सितम्बर 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। अग्रेसन जयंती के मौके पर आनंद भवन में उत्सव मेला का आयोजन किया गया। मौके पर कई तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। साथ ही साथ लजीज व्यंजन एवं कई गेम स्टॉल भी लगाए गए थे। उत्सव मेला में आयोजित प्रतियोगिता में फ्लिप द बोतल, वॉलीबुड अंताक्षरी, मोमबत्ती जलाओ, कुकिंग क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उत्सव मेला एवं पूर्व में आयोजित सभी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को समाज के संरक्षक एवं पदधारियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इधर उत्सव मेला में लगे स्टॉलो का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। मौके पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने प्रतियोगिता के सभी विजेता प्रतिभागियो को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि महाराज अग्रसेन जी की प्रेरणा से अग्रवाल समा...