सिमडेगा, सितम्बर 7 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। अग्रसेन जयंती के मौके पर अग्रवाल सभा के द्वारा रविवार को रामजानकी मंदिर परिसर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर शॉटपूट थ्रो, रस्सा कसी, स्लो साईकिल रेस प्रतियोगिता हुई। अग्रवाल युवा समिति और महिला समिति के देखरेख में सभी प्रतियोगिता को सम्पन्न कराया गया। समाज के बच्चों एवं युवाओं ने सभी प्रतियोगिताओं में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शॉटपूट थ्रो के पुरुष वर्ग में ऋषभ अग्रवाल एवं आनंद गोयल, महिला वर्ग में प्रज्ञा बोंदिया एवं सुनिता बंसल, रस्साकसी जुनियर पुरुष वर्ग में स्कॉट ग्रुप एवं फाईव वरिर्यस, सीनियर में हिमांशु एंड ग्रुप एवं अग्रवाल हंटर, महिला वर्ग में अग्रसेन ग्रुप एवं नारायणी ग्रुप ने क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह स...