कोडरमा, सितम्बर 21 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। श्री अग्रवाल समाज के तत्वाधान में चार दिवसीय अग्रसेन जयंती समारोह के दूसरे दिन शनिवार को अग्रसेन भवन में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में बच्चों से लेकर युवा और महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई। इस कार्यक्रम में कला संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला। वहीं बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से विभिन्न आकृतियां उकेरी। इसमें बच्चों के लिए चार भागों में प्रतियोगिता विभाजित की गई थी, जिसमें अलग-अलग विषय के अलावा वर्ग एक से 10 तक बच्चों को ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित कलाकृति उकरने का मौका दिया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया। आयोजित कार्यक्रम में चित्र बनवा रो मुकाबले में 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसकी प्रयोजिना निर्देशक ऋचा भोजनवला,...