हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। श्रीअग्रसेन जयंती की शोभायात्रा को लेकर पुलिस ने गुरुवार के लिए डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह प्लान दोपहर तीन बजे से शोभायात्रा की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। शोभायात्रा लक्ष्मी शिशु मंदिर बरेली रोड से प्रारंभ होकर मंगल पड़ाव, अग्रसेन चौक होते हुए कारखाना बाजार, पटेल चौक, बर्तन बाजार, सदर बाजार, मीरा मार्ग, नया बाजार होते हुए रेलवे बाजार पहुंचेगी। शोभायात्रा लक्ष्मी शिशु मंदिर से अग्रसेन चौक तक बिना रोड क्रॉस किए हल्द्वानी से बरेली की ओर जाने वाली रोड में चलेगी। ऐसे प्रभावी रहेगा डायवर्जन: जब शोभा यात्रा लक्ष्मी शिशु मंदिर से अग्रसेन चौक के बीच होगी उस समय नैनीताल रोड से बरेली रोड-रामपुर रोड जाने वाले वाहन कोऑपरेटिव बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अल्मोड़ा अर्बन बैंक से जेल रोड होते हुए ...