गोंडा, सितम्बर 21 -- गोण्डा, संवाददाता। रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में चल रहे अग्रसेन जयंती समारोह में दूसरे रविवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसमें समाज के छोटे-छोटे बच्चों महिलाओं ने प्रतिभागी रहें। शतरंज प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में अनमोल अग्रवाल प्रथम व निश्चय अग्रवाल दूसरे,सीनियर वर्ग में पुलकित अग्रवाल प्रथम, सार्थक मोदी दूसरे और सुपर सीनियर वर्ग में आशीष गोयल प्रथम और अभय अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहे। बोरा दौड़ प्रतियोगिता में ध्रुव सिंघल को प्रथम नमन अग्रवाल को द्वितीय एवं मिसिका केडिया को तृतीय स्थान मिला।गुढलिया रेस प्रतियोगिता में रितिक जैन को प्रथम हेनवी अग्रवाल को द्वितीय एवं अक्षत अग्रवाल को तृतीय स्थान मिला। बेबी रेस ग्रुप फर्स्ट में भैरव अग्रवाल को प्रथम यशस्वी सिंघल को द्वितीय और वंशिका ...