वाराणसी, जनवरी 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज से जून-2025 में कार्यमुक्त किए गए 16 शिक्षक और 15 प्रबंधकीय कर्मचारी फिर से बहाल किए जाएंगे। शासन की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही काशी विद्यापीठ की कुलसचिव को भेजे गए पत्र में उच्च शिक्षा निदेशक ने कॉलेज का विशेष ऑडिट कराने का भी आदेश दिया है। हटाए गए शिक्षकों और कर्मचारियों ने सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री के जनता दरबार, प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय के अलावा उच्चाधिकारियों से भी न्याय की गुहार लगाई थी। जून-2025 में 31 शिक्षकों और कर्मचारियों को व्हाट्सऐप पर कार्यमुक्ति का नोटिस जारी कर दिया गया था। इस संबंध में शिक्षक-कर्मचारियों ने आवाज उठाई। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी और डीएम के निर्देश के बाद भी इनकी बहाली नहीं हो सकी। हालांकि कर्मचारियों ने लड़ा...